रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर स्थित दुकान में चोर रात में ताला तोड़ कर लैपटाप, मोबाइल समेत दो लाख का सामान समेट ले गये।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के खालिसपुर बाजार मंे अबुल बशर की मोबाइल की दुकान है। रात मंे चोर शटर का ताला तोड़ कर दुकान में रखा लैपटाप, पांच मोबाइल उठा ले गये। इसी बाजार मंे कोइलाड़ी निवासी मो.शहरी की जनरल स्टोर की दुकान में भी चोरो ने रात में ताला तोड़ कर उसमे रखा सामान उठा ले गये। दोनो जगहों से चोरांे ने तकरीबन दो लाख का सामान उड़ा दिया। पीडितों ने सूचना पुलिस को दी है। आये दिन थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा