कंगना के बयान से क्षुब्ध किसान कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन और ज्ञापन किसान कांग्रेस ने मुरारी राय के नेतृत्व में बीजेपी सांसद कंगना रणावत द्वारा किसानों पर दिये गये अभद्र बयान के खिलाफ आयुक्त कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन मण्डलायुक्त को सौंपा।
किसाान कांग्रेस के तीनो जनपदों आजमगढ़, मऊ व बलिया के जिलध्यक्षों का कहना था कि भारतीय किसानों के मान-सम्मान और स्वाभिमान के ऊपर भाजपा सांसद कंगना रणावत का अभद्र टिप्पणी देश के अन्न दाताओं को बलात्कारी, हत्यारा, अमेरिका और चीन का एजेंट बताने वाले बयान का हम कड़ा विरोध करते हैं। देश के अन्नदाता का अपमान भारत देश का अपमान है। इसलिए भाजपा सांसद की सदस्यता समाप्त की जाए। वे सार्वजनिक रूप से सामने आकर देश के किसानों से माफी मांगे। उनपर मुकदमा पंजीकृत हो, किसान संगठन द्वारा दो करोड़ मानहानि को कंगना राणावत द्वारा भुगतान कराया जाय और प्रधानमंत्री मोदी भाजपा सांसद के प्रति अपना स्टैंड साफ करें देश के अन्नदाताओं से माफी मांगे। नहीं तो हम भारतीय किसान बड़े से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नजम, मुरारी राय, हंसनाथ तिवारी, कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय, रमेश राजभर, रामगणेश प्रजापति, मिर्जा शाने आलम बेग, मो.आमिर, प्रदीप यादव, ओंम प्रकाश यादव, किरन कुमारी, रियाजुल हसन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *