गोपालपुर में हुए विकास कार्यों का डीडीओ ने किया निरीक्षण

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर में हुए विकास कार्याे की अनियमितता की जांच डीडीओ ने की। ग्राम पंचायत गोपालपुर निवासी दिव्यांग हरि सरोज पुत्र राजेंद्र सरोज ने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज से बयान हल्फी के साथ शिकायत की थी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में लालधारी के घर से श्रीराम चौहान के घर तक बिना इंटर लाकिंग कार्य कराए वर्तमान प्रधान व तत्कालीन सचिव द्वारा भुगतान करा लिया गया। इसे गम्भीरता से लेतें हुए जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत गोपालपुर की स्थलीय जांच के लिए टीम गठित की। टीम गठन के पश्चात शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी मेंहनगर श्वेतांक सिंह आदि शिकायत की जांच करने पहुंचे। जांचोपरांत ग्राम प्रधान व सचिव के अलावा शिकायतकर्ता हरि सरोज सहित ग्रामीणों के बीच कराए गए निर्माण कार्य स्थल का मापी संपादित की गई। इस बाबत डीडीओ ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान 50 मीटर कार्य पाया गया, जबकि कार्य की लंबाई 250 मीटर दर्शाई गई है। कार्य के सत्यापन के लिए सम्बंधित कागजात के लिए तीन दिवस का मौका दिया गया है। रिकार्ड मिलान के बाद ही सच्चाई सामने जाएगी, वहीं ग्राम पंचायत रघुनाथपुर की शिकायत की जांच शिकायतकर्ता के अनुपस्थित रहने के कारण संपादित नहीं की जा सकी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *