लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिद्धपुर थनौली के पास मंगलवार की रात्रि सड़क के किनारे खड़े ट्रक में ट्रेलर घुस गई जिसमें ट्रेलर चालक सुरेश यादव 45 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी पूचेबार, थाना मदनपुर, जनपद देवरिया की मृत्यु हो गई, वहीं खलासी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिद्धपुर थनौली के पास आजमगढ़ से वाराणसी जा रही ट्रेलर ने रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रेलर चालक सुरेश यादव 45 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी पुचेवार, थाना मदनपुर, जनपद देवरिया व खलासी अंगद साहनी 18 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमानी थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ घायल हो गया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले आई जहां डाक्टरों ने सुरेश यादव को मृत घोषित कर दिया और खलासी अंगद साहनी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। मृतक के शव को पुलिस पीएम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद