आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पर्यावरण संरक्षण से लेकर मानवता की सेवा में लगे संगठन सामाजिक संगठन प्रयास ने मंगलवार को पल्हनी ब्लाक के गेलवारा गांव की विश्वकर्मा बस्ती में ऐसा मंत्र फूंका कि देखते ही देखते पांच लोगों ने पूर्वजों की याद में न केवल पौधारोपण किया, बल्कि उसकी सुरक्षा के साथ आगे भी किसी के निधन के बाद उसकी याद में पौधा लगाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में मंगलवार को पिता के दसवां के दिन हिमांशु विश्वकर्मा द्वारा पिता संजय विश्वकर्मा की स्मृति में पौधा रोपण किया गया, तो देखते-देखते गांव के चार और लोगों द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृतियों में पौधारोपण कराया गया। राजीव कुमार शर्मा ने बाबा फूलचंद विश्वकर्मा की स्मृति में नीम का पौधा लगाया, तो वहीं छटंकी राम की स्मृति में उनके सुपुत्र परमात्मा राम ने पलाश का पौधा लगाया। रामधनी विश्वकर्मा की स्मृति में उनके पुत्र दीपक विश्वकर्मा ने पाकड़, तो चौथी राम विश्वकर्मा की स्मृति में उनके सुपुत्र विमल विश्वकर्मा ने पीपल का पौधा लगाकर नेक अभियान की शुरुआत की। संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकार आज कुल पांच पौधों का रोपण किया गया। इस प्रकार संगठन के प्रयास से अब तक लगाए गए पौधों की संख्या 375 हो गई है। इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा, शंभू दयाल सोनकर सहित तमाम विश्वकर्मा बस्ती के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार