कोचिंग संस्थानों से जांच व रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही धनउगाही

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवंत निषाद की अध्यक्षता में संगठन के कार्यालय मुकेरीगंज पर हुई। संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण और उनके रजिस्ट्रेशन के नाम पर भारी धन उगाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवक जिन्होंने पढ़ाई तो काफी मेहनत से किया लेकिन सरकारी नौकरी में सफलता नहीं अर्जित कर पानपे के कारण जीविकोपार्जन हेतु कोचिंग संस्थानों को खोलकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं। लेकिन वह भी जांच अधिकारियों के भ्रष्टाचार के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण और रजिस्ट्रेशन के नाम पर जो भ्रष्टाचार हो रहा है उसे तत्काल रोका जाय और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने एनपीएस की जगह जो यूपीएस दिया जा रहा है वह अध्यापकों व कर्मचारियों के साथ धोखा है। इस मौके पर संरक्षक रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अतुल कुमार सिंह, अबरार अहमद, दिनेश प्रताप सिंह, दान बहादुर राव, बलवंत सिंह, इंद्रजीत राम, जितेंद्र मौर्य, प्रकाश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *