आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के उत्तर देवारा क्षेत्र में बहने वाली सरयू नदी एक बार फिर से उफान मारी तो रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को एक बार फिर इस वर्ष के अब तक का रिकार्ड टूटा और जलस्तर मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाले के पास खतरा निशान 71.68 मीटर से 97 सेमी ऊपर पहुंच गया। यानी जलस्तर 72.65 मीटर रिकार्ड किया गया। यहां पर रविवार की शाम चार बजे 72.62 मीटर दर्ज किया गया था। हालांकि, सुबह चार सेमी बढ़कर शाम चार बजे जलस्तर में एक सेमी की कमी हो गई, लेकिन बाढ़ का खतरा बरकरार है।
बाढ़ का पानी महुला-गढ़वल बांध तक पहुंचने के बाद प्रशासन के रिकार्ड में 17 गांवों की 14 हजार आबादी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। हालात को देखते हुए बांध के उत्तरी क्षेत्र के कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय व निजी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश शनिवार को ही दिया जा चुका है, तो वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएसी की फ्लड कंपनी तैनात कर दी गई है। नाव की संख्या 36 से बढ़ाकर 61 कर दी गई है। देवारा खास राजा ग्रामसभा के झगरहवा का पुरवा, कोमल का पुरवा, बासू का पुरवा, बगहवा का पुरवा, चक्की हाजीपुर, लाला का पुरवा, पालकी का पुरवा, बांका, बूढ़नपट्टी, सोनौरा, अजगरा मगर्बी, अभ्भन पट्टी, भदौरा, शाहडीह सहित 17 गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। रास्ते एक बार फिर डूबने से आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
इस बीच 49वें दिन भी तीन बैराजों से छोड़े गए 2,90,001 क्यूसेक पानी से बाढ़ का खतरा बरकरार है। इस प्रकार अब तक 1,37,73,410 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। बीच में 25 जुलाई को पानी नहीं छोड़ा गया था।
रिपोर्ट-सुबास लाल