कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के अकोलाहिया गांव के पास सोमवार की सुबह पूर्व प्रधान का शव मिलने और उसकी सूचना परिवार के लोगों को न देकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने से नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया और थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई के साथ आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे। परिवार के लोगों का कहना था कि एक दिन पहले थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी शव मिलने की जानकारी नहीं दी गई। एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने लोगों को सझाकर शांत कराया।
कप्तानगंज बाजार निवासी पूर्व प्रधान त्रिवेनी उर्फ गुड्डू शुक्ला पुत्र जोगेंद्र शुक्ला 25 अगस्त की शाम से लापता थे। काफी खोजने के बाद भी जब नहीं मिले तो परिजनों ने इसकी सूचना कप्तानगंज थाने पर दी। आरोप है कि पुलिस ने परिजनों की सूचना पर ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा यह रहा कि सोमवार को कप्तानगंज बाजार से लगभग तीन किलोमीटर दूर अकोलाहिया गांव के पास सिवान में शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। उधर जब इस बात की खबर परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। एक पुत्र और एक पुत्री की शादी बाकी है। पत्नी, मां और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना कैसे घटी, यह तो जांच का विषय है।
रिपोर्ट-विजय कुमार