फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद शबाना आजमी शुक्रवार को देर शाम कैफी आजमी कंप्युटर सेंटर पहुंची। इस दौरान सेंटर इंचार्ज मनोज कुमार से चल रहे कंप्युटर कोर्स की जानकारी ली। उन्होंने सेंटर इंचार्ज से बालिकाओं को कंप्युटर से जोड़ने की वकालत की। कहा कि आज के युग में अंग्रेजी भाषा और कंप्युटर ज्ञान सबके लिए आवश्यक है। प्रशिक्षको को सुझाव देते हुए कहा कि वे छात्राओं को लेशन प्लान की तैयारी करने के बाद शिक्षा दें। बालिकाओं को सरल तरीके से समझाएं ताकि वह अच्छी तरह से हर बातों को समझ सकें। कहा कि शिक्षा का अधिकार सबको है। शिक्षा के मामले में लड़की और लड़कों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस मौके पर नीरज कुमार, पंकज चौबे, सुरश, लल्लन, प्रकाश आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय