आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आरटीओ प्रवर्तन आरएन चौधरी ने शनिवार को टोल प्लाजा का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पाया कि टोल प्लाजा के पास टोल फ्री वाली गाड़ियों के आने जाने के लिए बहुत ही संकरा रास्ता बनाया गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं तथा ऑटो व अन्य छोटी गाड़ियां के लिए काफी दिक्कत होती है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार ऑटो दुर्घटना होने के साथ पलट भी गई हैं। आरटीओ प्रवर्तन आरएन चौधरी ने बताया कि टोल प्लाजा के पास टोल फ्री गाड़ियों के लिए बना रास्ता थोड़ा संकरा है, जिसे टोल प्लाजा के मैनेजर व लोगों को बता दिया गया है कि इसे थोड़ा और चौड़ा कर लें। वहीं टोल प्लाजा के मैनेजर मनीष पांडेय ने बताया कि टोल फ्री वाली गाड़ियां आसानी से निकल जाती हैं। अक्सर दुर्घटनाएं वहीं होती है जो ऑटो चालक बहुत तेजी से आते हैं और रास्ते का अनुभव न करने पर टकरा जाते हैं। ज्यादा चौड़ीकरण करने पर छोटी सभी गाड़ियां निकल जाएंगीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल