फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कस्बा और ग्रामीण इलाकांे मे चेहल्लुम जुलूस को लेकर रविवार को फूलपुर कोतवाल शशि चंद चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द्र कायम रखने की अपील की गई। कोतवाल ने कहा कि पहली बार निकलने वाले चेहल्लुम जुलूस के बारे में जांच के बाद ही अनुमति दी जाएगी। कोतवाल ने ताजियेदारो से जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और उसे समय रहते निस्तारण का आश्वासन दिया। चक शाह काफी में पहली बार चेहल्लुम जुलूस के बारे मेें कहा कि इसकी जांच कर स्वीकृति दी जाएगी। कोतवाल ने कहा की कोई भी जुलूस परंपरागत होना चाहिए। इस मौके पर सैय्यद शमीम काजिम, मिसम, गालिब अब्बास, मोहम्मद जाफर, बबलू, अकुर प्रधान, मोहम्मद जाफर, यासिर, अतहुल्लाह आदि थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय