फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के सलाहुद्दीनपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर नूरे आलम के निर्विरोध निर्वाचित होने पर फूलपुर सभागार में ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने शपथ दिलाई।
विगत दिनों सलाहुद्दीनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य मो.आमिर के निधन हो जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य की यह सीट रिक्त हो गयी थी। उपचुनाव में नूरे आलम सलाहुद्दीनपुर से निर्विरोध निर्वाचित हुए। ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने नव निर्वाचित नूरे आलम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधर,ी लेखाकार राजकुमार, गौरव यादव, मृगांक यादव, संदेश, पवन कुमार, नीरज यादव, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय