आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को दरियाबाद पुल के पास से 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उसके ऊपर एक किशोरी को भगा ले जाने का मुकदमा साल भर पहले दर्ज कराया गया था और फरारी के कारण पुलिस उसके घर की कुर्की भी कर चुकी थी। उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। इस मामले में क्षेत्र की एक महिला ने 17 जुलाई 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी। तहरीर के माध्यम से बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को कर्रार हैदर निवासी नेवादा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपित के फरार रहने की दशा में कुर्की की कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है। बुधवार को एसआइ संजय कुमार सिंह ने सूचना के आधार पर टीम के साथ कर्रार हैदर को एक तमंचा व अदद कारतूस के साथ दरियाबाद पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रशिक्षु एसआइ अश्वनी मिश्रा, कांस्टेबल सत्यम सिंह, राहुल गौड़ शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार