भैरवधाम सुन्दरीकरण प्रोजेक्ट को लेकर हुई बैठक

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजा दक्ष की नगरी महराजगंज स्थित भैरव धाम के सुन्दरीकरण परियोजना को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर बुधवार को एक बैठक हुई जिसमे भैरवधाम परिसर में स्थायी व साप्ताहिक लगने वाली दुकानों, रेहड़ी, ठेला सहित मंदिर प्रबंधन के पुजारियों व मालिकों को बुलाया गया। बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अधिशाषी अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में आहूत की गयी।
बैठक में भैरवधाम परिसर के सुन्दरीकरण व व्यवसायिक संस्थानों के प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने उपस्थित लोगों से सलाह ली तथा सुन्दरीकरण प्रोजेक्ट से जुड़े मानचित्र से लोगों को अवगत कराया और व्यवसायिक संस्थानों के आवंटन की पालिसी पर चर्चा करते हुए स्थायी दुकानों व साप्ताहिक दुकानों के लिए जगह के आवंटन के प्रक्रिया को सुनिश्चित किया। बैठक में स्थायी व अस्थायी दुकानों को वर्गीकृत किया गया और उसके लिए धाम परिसर में सुव्यवस्थित स्थान चिन्हित कर प्रति दुकानों का क्षेत्रफल भी सुनिश्चित किया गया। अधिशाषी अधिकारी ने परिसर में अवैध अतिक्रमण को हटाने को कहा और स्थायी व अस्थायी दुकानों के लिए पंजीयन के लिए वरिष्ठ लिपिक से संपर्क करने को कहा। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए पंद्रह सदस्यी समिति के गठन पर भी फैसला हुआ जिनके देखरेख में व्यवसायिक संस्थानों के निर्माण व आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *