लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार को श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज के सभागार में स्नातकोत्तर पास कर चुके वार्षिक प्रणाली व सेमेस्टर प्रणाली के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया टैबलेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ऋषिकेश सिंह रहे। प्राचार्य प्रो.ऋषिकेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह टैबलेट उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार के विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है ताकि वह पढ़ने लिखने में तकनीक का प्रयोग कर सकें। उपरोक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के नोडल अधिकारी डॉ.बिपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ। डॉ.अतुल कुमार यादव, सर्वेश कुमार, डॉ.नीरज कुमार श्रीवास्तव, कयूब अहमद, राजनाथ सिंह, शुभम गिरी, सन्तोष यादव, पखण्डू, फेकू यादव ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.योगेश दयालू सिंह, डॉ.अखिलेश कुमार उपाध्याय, अखिलेश सिंह, डॉ.सीमा सिंह, डॉ.दीप माला मिश्रा, डॉ.लक्ष्मी वंदना विश्वकर्मा, डॉ.पूनम तिवारी, डॉ.दुर्गावती सिंह, सुष्मिता सिंह, डॉ.प्रियंका जायसवाल, डॉ.संगीता वर्मा, डॉ.सुनील सिंह एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद