अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लूमिंग चिल्ड्रेन कालेज बसहिया अतरौलिया के प्रांगण में युवाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम पर इस साल की थीम ‘क्लिक से प्रगति तक’ सतत विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग’ है, विषय पर विद्यालय के बच्चों के साथ संवाद का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अजीत सिंह, प्रधानाचार्य विकास यादव उपस्थित रहे।
राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे देश में युवाओं की संख्या कुल आबादी का एक तिहाई है, इसलिए भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष 12 अगस्त को पूरी दुनिया में मनाया जाता है, ताकि युवाओं से जुड़े मुद्दों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के ध्यान में लाया जा सके तथा आज के वैश्विक समाज में भागीदार के रूप में युवाओं की क्षमता का जश्न मनाया जा सके। इस अवसर को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में युवाओं द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों पर प्रकाश डालना है। लाखों बच्चे छह से तेरह वर्ष की आयु वर्ग में आते हैं और अभी भी बुनियादी गणित सीखने या पढ़ने के कौशल जैसी शिक्षा तक बुनियादी पहुंच से वंचित हैं। जो गरीबी के कारण बना हुआ है। कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता ज्योति, नवनीत, सुधा, सौरभ, सिम्पा आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद