बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के खानपुर भगतपट्टी स्थित अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर परिवार में सामाजिकता और नव चेतना का पाठ पढ़ने के लिए सास, बेटा, बहू सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल जाट ने बताया कि सम्मेलन में शादी के एक वर्ष के दौरान नवविवाहित दंपति एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को उपयुक्त पोषण व परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपनाने वाले दंपति को उचित सलाह देकर एवं तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपति के मध्य आदर्श दंपत्ति का पाठ पढ़ाया गया। ऐसा परिवार जिनके पहला बच्चा विवाह के 2 वर्ष बाद हुआ एवं दूसरे बच्चे में कम से कम 3 वर्ष का अंतराल रखने की सलाह दी गई। सम्मेलन में परिवार नियोजन एवं छोटा परिवार सुखी परिवार का अनुपालन करने वाले दांपत्य द्वारा अनुभव साझा किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सिनोद यादव, धीरज श्रीवास्तव (बीसीपीएम), इंद्रप्रकाश गुप्ता (बीएएम), सीमा गौतम (एएनम) और निधि वर्मा (बीपीएम) सहित आशा, आंगनबाड़ी, गर्भवती महिलायें आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र