कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से बांधी समां

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कला, साहित्य एवं संस्कृति केंद्र, नरौली, आजमगढ़ के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह में जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों तथा समाजसेवी वर्ग को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डा.वाईएम सलमानी तथा समाजसेवी महाराणा प्रताप सेना के प्रमुख बिजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के चिंतन के साथ ही समाज के वंचित तबकों के लिए अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार अनवरत समाजसेवा में लगे रहना चाहिए। यही ईश्वर की सच्ची सेवा है और मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म। कवि एवं साहित्यकार समाज अपनी रचनाओं से समाज में ऐसे ही मानवीय मूल्यों का निर्माण करता है इसलिए उसका अवश्य अभिनंदन होना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी ने कला साहित्य एवं संस्कृति केंद्र की प्रबन्धक अरुणिमा सिंह एवं डॉ. प्रवेश कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संस्था के माध्यम से दोनों लोग न केवल कला साहित्य और संस्कृति की साधना कर रहे हैं अपितु उच्च मूल्यों से नई पीढ़ी को विभूषित कर राष्ट्र की भी सेवा कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि चण्डिका नंदन सिंह मुन्ना बाबू ने अतिथियों और कवियों का अभिनंदन करते हुए आभार जताया।
इसके पूर्व कवि सम्मेलन में जनपद के कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। संजय पांडे ‘सरस’, मैकश आज़मी, दिनेश श्रीवास्तव, रुद्रनाथ चौबे ‘रुद्र’, विजयेंद्र श्रीवास्तव ‘करुण’, घनश्याम यादव, डॉ. आशा सिंह, डॉ.प्रतिभा सिंह, डॉ.शालिनी राय, स्नेहलता राय, डॉ.मनीषा मिश्रा, उदयनारायण सिंह ‘निर्झर’, प्रो.गीता सिंह एवं डॉ.अखिलेश चंद ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
संस्था की प्रबन्धक अरुणिमा सिंह द्वारा महिला सेवा संस्थान से जुड़े डॉ.पूनम सिंह, गीता सिंह, अनामिका सिंह, डॉ.पंखुड़ी मौर्या के साथ ही डॉ.अंशुमान राय, अमृत रॉबिन बख्श, अभिषेक राय, डॉ.कल्पनाथ सिंह, अनिता त्रिपाठी, ईशा मिश्रा, अनीता यादव तथा डॉ.अजित प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.पंकज सिंह, डॉ.जेपी यादव, उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *