आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04823/04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। जोधपुर से तीन अगस्त से 28 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार तथा मऊ से पांच अगस्त से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को नौ फेरों के लिए समय सारिणी तय की गई है। रविवार और सोमवार को यह ट्रेन आजमगढ़ के रास्ते गुजरेगी।
04823 जोधपुर-मऊ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक शनिवार को जोधपुर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना जंक्शन, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई आदि स्टेशनों से होते हुए रविवार की रात 10.15 बजे आजमगढ़ से होते हुए रात 11.30 बजे मऊ पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में प्रत्येक सोमवार को मऊ से भोर में 04.00 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल आदि स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन सुबह 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।
रिपोर्ट-सुबास लाल