बूढनपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के पखुआडीह गांव निवासी 14 वर्षीय हर्ष विश्वकर्मा पुत्र बजरंगी विश्वकर्मा की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हर्ष विश्वकर्मा गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव के बगल में ही स्थित पोखरी में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिसकी वजह से वह डूबने लगा। वहां पर मौजूद बच्चों ने लकड़ी के सहारे बचाने की कोशिश की लेकिन जब वह बचाने में असफल रहे तो गांव के कुछ लोगों को बुलाकर ले आए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक हर्ष के पिता बजरंगी विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे पास कुल तीन पुत्र और एक पुत्री है। मेरे पुत्रों में हर्ष विश्वकर्मा सबसे बड़ा था।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह