पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर क्षेत्र से सपा विधायक नफीस अहमद के आवास पर रहमतनगर में पंचायत सहायकों ने शनिवार को पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायकों का कहना था कि उनको प्रतिमाह मात्र 6000 मानदेय मिलता है जो बहुत ही कम है। जबकि ग्राम पंचायत सचिवालय का महत्वपूर्ण कामकाज उन पर निर्भर है। जिसके चलते उनका पूरा समय उस कार्य को संपन्न कराने में लगता है। यहां तक की इंटरनेट की भी सुविधा नहीं है। अपनी मोबाइल से इंटरनेट चलाना पड़ता है।
पंचायत सहायकों का ग्राम प्रधान से अनुबंध है। इसके चलते काफी प्रताड़ित भी होना पड़ता है। पंचायत सहायकों ने कहा कि इतने कम मानदेय पर घर का खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल है। प्रतिमाह कम से कम 30 हजार दिया जाना चाहिए। पंचायत सहायकों ने ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित किए जाने की मांग की। पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू की जाय। सपा विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय