अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीते दस दिनों से शिक्षण क्षेत्र अतरौलिया के भरसानी प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील का भोजन बच्चों को नहीं नसीब हो रहा है। शिकायत मिलने पर जांच में पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडेय से इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने बताया कि एमडीएम 16 फरवरी 2024 से जुलाई 2024 का खाद्यान एक कुंतल 10 किलोग्राम गेहूं तथा 2 क्विंटल 30 किलोग्राम चावल कोटेदार राजपति के नाम से आवंटित हुआ था जिसको विद्यालय को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे पहले विद्यालय का एमडीएम का राशन अंजलि कोटेदार के नाम से आता था। पूछने पर दोनों कोटेदार एक दूसरे के यहां राशन के लिए भेजते हैं। इसी वजह से बच्चों को राशन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है तथा एमडीएम के कार्य में काफी असुविधा हो रही है।
उन्होंने बताया कि कुछ राशन आंगनवाड़ी वालों ने दिया था जिससे एमडीएम का कार्य चलाया गया था। अब वह भी समाप्त हो गया है। इस संबंध में प्रधानाचार्य उमेश चंद पांडे ने 13 जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत भी की है। अब देखना यह है कि प्रिंसिपल और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से बच्चों को मध्यान भोजन कब तक मिलता है। जबकि 10 दिनों से विद्यालय में मध्यान भोजन नहीं बन रहा और अभी तक इस मामले की जांच भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नहीं की गई। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि अभी तक मुझे कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं मिला है, सूचना मिली है कि मिड डे मील नहीं मिल रहा, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद