माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे मार्निंग रेड राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत गुरुवार को फुलवरिया बाजार में जबरदस्त विद्युत चेकिंग की गई। इस दौरान चोरी की बिजली का उपयोग करते हुए पाए जाने पर 12 लोगों के ऊपर विद्युत खंड अधिकारी माहुल अवधेश सिंह यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
विद्युत खंड अधिकारी माहुल अवधेश सिंह यादव व अवर अभियंता अहरौला शोभनाथ राम और अवर अभियंता रमेश यादव के साथ एक दर्जन से अधिक कर्मचारी फुलवरिया बाजार में दो घंटे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 493 लोगो के विद्युत कनेक्शन की चेकिंग किया। चोरी की बिजली उपयोग करता हुआ पाए जाने पर 12 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई और 11 बकायेदारों की बिजली काटने के साथ 17 लोगो की विधा परिवर्तन और पांच उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की गई। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से फुलवरिया बाजार में हड़कंप की स्थिति रही। इस अभियान में प्रवेश कुमार यादव, सर्वेश बिंद, राजेश यादव, सुनील राय, मुलायम यादव, अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह