मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाने क्षेत्र में डा.भीमराव अम्बेडकर पर आपत्ति जनक टिप्पणी से करने से एक वर्गीय समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने डा.भीमराव अम्बेडकर जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए थाने पर पहुंच कर गिरफ्तारी सहित कानूनी कार्रवाई कि मांग कर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बुधवार को सुबह कुछ लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर ट्यूट के माध्यम से डा.भीमराव अम्बेडकर की एक पोस्ट शेयर किया। उक्त सूचना मिलते ही बसपा नेता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। उपरोक्त आपत्तिजनक शब्द टिप्पणी करने वाले कृष्ण कान्त यादव पुत्र राम बेलास यादव निवासी रसूलपुर व्योहरा व अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी निवासी मुस्तफाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। उक्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निहार नन्दन कुमार ने लोगों को शांत कराया और चन्द मिनट बाद ही अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन विरोध प्रदर्शन करने वालों ने दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर जमें रहे। कुछ ही देर बाद पुलिस ने दूसरे को भी गिरफ्तार कर लिया तब जाकर लोग किसी तरह शांत हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव