आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा साइबर क्राइम अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में साइबर सेल द्वारा दो व्यक्तियों का 27 हजार रुपये वापस कराया।
शहर कोतवाली निवासी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर रिस्तेदार बनकर उससे तत्काल इलाज झूठा बहाना बनाकर आवेदक से 25 हजार रुपये ले लिया। इस घटना के तुरन्त बाद आवेदक ने साइबर सेल को सूचना दी। सूचना पर तत्काल साइबर सेल द्वार जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि आवेदक के पैसे स्टेट बैंक आफ इण्डिया में गये थे जिसे तत्काल ब्लाक करते पुलिस ने आवेदक के 25 हजार रुपये वापस कराया। दूसरी घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नम्बर से काल आया जिसपर दूसरी तरफ से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पे का बार कोड अपडेट करने के नाम पर आवेदक से कई बार में पैसा ले लिया जिसके बाद आवेदक द्वारा साइबर सेल में सूचना दी गयी। जानकारी होते ही साइबर सेल द्वारा ट्रांसफर किये गये पैसे की जांच की जिसमें 2 जहार रुपये स्टेट बैंक आफ इण्डिया में गया था जिसको साइबर सेल ने ब्लाक करते हुए आवेदक का पैसा वापस कराया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार