आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाने की पुलिस ने गलती से दूसरे के खाते में भेजा गया 12 हजार रुपये वापस कराकर पीड़ित को राहत प्रदान की है। इस मामले मेें 02 जुलाई को महादेवपुर गांव के साहिल विश्वकर्मा ने तहरीर देकर मदद की मांग की थी। बताया था कि खाते से 12 हजार रुपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते मंे चला गया था। शिकायत पर थाने पर साइबर शिकायत पंजीकृत हुआ। शिकायत पर विधिक कार्रवाई कराते हुए साइबर हेल्प डेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार व कांस्टेबल अंकित मिश्रा द्वारा आवेदक के खाते से कटे रुपये रुपये वापस करा दिया गया। जांच के क्रम में साइबर हेल्पडेस्क टीम के एसआइ मो. शाहिद खा आदि का योगदान रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार