डीएम ने किया रानीपुर रजमों गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण

शेयर करे

लालगंज, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरूवार को रानीपुर रजमांे, विकास खण्ड मोहम्मदपुर में गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर को गौशाला में कराये गये विस्तारित कार्य के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पशुओं की संख्या, रखरखाव, चारे की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होने गौशाला में स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया तथा हरे चारे, भूसे की उपलब्धता एवं पशुओं को पशु आहार दिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लिया। उन्होंने गौशाला में नवजात गोवंश एवं उसकी मां को तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा गुड़ व केला खिलाया। नवीन निर्माणाधीन गौशाला के अंदर पशु जहां खड़े होते हैं, वहां पर नाली बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत गौशाला में पौधरोपण किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रानीपुर रजमों में चकबंध निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। कार्य रहे मजदूरों से कार्य तथा भुगतान आदि के सम्बन्ध में जानकारी लिया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय सरसेना खालसा, शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में जाकर बच्चों से ड्रेस, खाने के सम्बन्ध में एवं पढ़ाई आदि के सम्बन्ध में पूछा। विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया। उन्होने किचन में दाल की गुणवत्ता को चेक किया तथा किचन में सफाई बनाये रखने हेतु निर्देश दिया। उन्होने कहा कि विद्यालय में बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार ही मिड डे मिल उपलब्ध कराया जाय। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी डॉ.आराधना त्रिपाठी, पशु चिकित्सक एवं अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *