पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के राम बाजार सिकरौरा जुनैदगंज के पास श्याम हास्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अस्पताल के डायरेक्टर डा. करूण श्रीवास्तव न्यूरो कंसल्टेशन हैं। इस दौरान प्रबंधक गरुड़ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। डा. करूण श्रीवास्तव ने वार्ता के दौरान बताया कि उनका ध्येय गरीब दुखियों की सेवा करना है। उनके अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा रहेगी। ओपीडी फीस निशुल्क रहेगी, कोई भी पैथोलॉजिकल जांच 50 प्रतिशत कम रेट में होगी।
उन्होंने बताया कि यहां दूरबीन द्वारा पथरी का आपरेशन, एक्सीडेंटल केस 24 घंटे देखी जाएगी। हड्डी व जोड़ रोगों का विशेष इलाज व आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। न्यूरोलाजी एवं फिजियोथैरेपी की भी अस्पताल परिसर में व्यवस्था है। नेत्र रोगियों के लिए भी नेत्र की जांच व चश्मों की व्यवस्था उपलब्ध है। 24 घंटे एंबुलेंस व्यवस्था मिलेगी। यह अस्पताल अपने आप में सारी सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहां आधुनिक मशीनों द्वारा आपरेशन और जांच की व्यवस्था है। अब यहां के लोगों को दूर नहीं जाना होगा। हॉस्पिटल परिवार की तरफ से बीच-बीच में कैंप लगाकर अच्छे चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय