गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में फरार चार आरोपितों पर घोषित हुआ इनाम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने रविवार को थाना सरायमीर व महराजगंज पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित व फरार चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। दो पर 25-25 व दो पर 10-10 हजार का पुरस्कार घोषित किया
25 हजार के इनामी सरायमीर थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें विशाल सिंह निवासी खानपुर दोस्तपुर के विरुद्ध कुल डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। लूट, डकैती, धोखाधड़ी, चोरी, हत्या का प्रयास आदि जैसे जघन्य अपराध कारित करता है।
महराजगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में फरार चल रहे गुलशन उर्फ आकाश यादव निवासी मनोगा का पुरा के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोप है कि वह अपने गिरोह के साथ चोरी, मारपीट व अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध करता रहा है।
10 हजार के इनामी सरायमीर थाने में गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत मुकदमें में वांछित/फरार चल रहे नईम अहमद निवासी आषाढ़ा व असरफ जमां खान निवासी मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह के विरुद्ध चोरी, धोखाधड़ी, अवैध असलहा रखने जैसे आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *