डाक्टरों ने वर्षा ऋतु की बीमारियों से बचाव की दी सलाह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सर्वाेदय हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में शुक्रवार को चिकित्सकों ने वर्षा ऋतु की बीमारियों से बचाव की सलाह दी। प्रारंभ में डा. पंकज यादव तथा डा. रिचा पल्लवी का हास्पिटल के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने माल्यार्पण एवं बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पहुंचे लोगों को डा. पंकज यादव ने बरसात के समय में बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियों से बचाव के लिए फल-सब्जियों को अच्छे तरीके से धुलकर प्रयोग करने, पोषित आहार ही ग्रहण करने, डायरिया या दस्त होने पर ओआरएस घोल का इस्तमाल करने, तेज बुखार या खासी, जुखाम होने पर डाक्टर से परामर्श लेन, दूषित पानी पीने से अपने बर्च्चों को बचाने की सलाह दी।
डा. रिचा पल्लवी ने बरसात के समय गर्भवती महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान हाइजिन का ध्यान रखने, कपड़े का इस्तेमाल न करने, सेनेटरी पैड का इस्तमाल करने आदि की सलाह दी। इस अवसर पर संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमारा उद्देदश्य लोगांे को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना है। इस दौरान डा. रजनीश यादव, राजीव, बबिता यादव, रिशु शर्मा, नीलू यादव, कृष्णकान्त गोंड, मंजू यादव, अनुष्का विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *