निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कस्बे से सटे मुकुंदपुर गांव के एक घर में चोरों ने गुरुवार की रात चोरों ने एक मकान के कमरे का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी, कम्बल सहित लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया। शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। मुकुंदपुर गांव के सराफुद्दीन के घर में दूसरी बार चोरी की घटना से परिवार व गांव के लोग सहम गए हैं। पीड़ित ने चोरी की लिखित सूचना निजामाबाद थाने पर दे दी है। चोरांे ने इसके पूर्व में जून माह में ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और कीमती सामान साफ कर दिया था। पहले की घटना का अभी पुलिस कोई सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि चोरों ने दूसरी बार घर खंगाल डाला।
दूसरी बार भी पुलिस मौके का निरीक्षण कर चली गई। पीड़ित ने बताया कि पुलिस को चोरों का सीसीटीवी फुटेज दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र