अच्छी वर्षा से किसानों में खुशी, रोपाई में जुटे किसान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार के दिन एक घण्टा तेज बरसात ने खेतों में पानी की उपयुक्त ब्यवस्था हो जाने के बाद क्षेत्र के छोटे बड़े किसान अब धान की रोपाई में जुट गये हैं। क्षेत्र के किसान खेतो में पानी को रोकने के लिए खेत के बंधे को दुरुस्त करने में लगे हैं तो कोई जुताई करा रहा है। किसी को मजदूरों की तलाश है तो पहले से तैयार किये किसान रोपाई कराने में लग गये हैं।
किसान खुश हैं कि अब पानी की ब्यवस्था करके रोपाई नहीं करनी पड़ेगी। पैसों की बचत के साथ अब पन्द्रह दिन पानी की ब्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी और पौधे मिट्टी को पकड़ कर हरे-भरे हो जायंेगे। तहसील क्षेत्र के झकहा, इटकोहिया, जौमा, सुदनीपुर, सहजेरपुर, टेवगा, हथिनोरा, पूरा दुलार आदि गांव मंे धान की नर्सरी से पौधे उखाड़कर रोपाई शुरु हो गयी। किसान राजबली, बिनोद, रामराज, दसरथ, मो. अनवर, रामबचन आदि ने कहा कि मानसून की यह कल की वर्षा किसानों के लिए फलदायक हुई है। धान की फसल पानी पर निर्भर होती है। समय-समय पर इसी तरह वर्षा हुई तो किसान खुशहाल हो जाएगा। अच्छी आमदनी कम लागत में हो जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *