लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को प्रातः साढ़े 9 बजे के करीब देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बघरवां उर्फ मोलानापुर में नेशनल हाईवे-233 के किनारे पंचम पुत्र शिवनाथ चौहान के घर में घुसी महिलाओं ने नशीला पाउडर सुंघाकर उनकी पत्नी के कान की बाली निकाल कर फरार हो गयीं।
रविवार को प्रातः साढ़े 9 बजे के करीब एक स्कार्पियो से 7 महिलाएं पंचम चौहान के घर पहुंचीं और उन्होंने चावल की मांग की। उन्होंने कहा हम लोग चावल यहीं पका कर खाएंगे। इसके बाद ग्रामीणों के अनुसार जब पंचम चौहान की पत्नी बिंदु देवी चावल लेकर आईं तो उनमें से एक महिला ने उनके सामने हाथ में लिया पाउडर ताली बजाकर ठोंक कर उनके मुंह की तरफ कर दिया। वह कुछ समझ नहीं पाईं और दूसरी महिला ने उनके मुंह की ओर हाथ फेर कर कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने हम लोगों को चावल दिया। ग्रामीणों के अनुसार दूसरी महिला के हाथ में भी नशीला पाउडर था जिससे वह बेसुध सरीखी हो गईं। इसी बीच बिंदू देवी के कान की बाली निकाल कर सभी महिलाएं स्कार्पियो में बैठकर कंजहित होते हुए वाराणसी की ओर फरार हो गईं। यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद