मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों का खुला उल्लंघन करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम आजमगढ़ के अधिकारी कर्मचारी एवं ठेकेदार निर्माण कार्य में खुल्लम खुल्ला धांधली करते हुए सरकार को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित ग्राम सिकंदरपुर व नुरुद्दीनपुर के बीच बहने वाले टौंस नदी पर पुल का निर्माण 3 वर्ष पूर्व से उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम से कराया जा रहा है जो कि लगभग पूरा हो गया है वह भी मानक के विपरीत ही लगता है। पुल के उत्तर तरफ विधानसभा गोपालपुर व दक्षिण मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। निगम को उत्तर तरफ 200 मीटर तथा दक्षिण तरफ 800 मीटर का सड़क का निर्माण का भी कार्य करना है। मानक के अनुसार काफी कम मात्रा में मिट्टी सड़क पर बाढ़ एरिया में डाली गई है और उसके ऊपर गिट्टी भी मानक के विपरीत ही डाल दी गई है। सड़क पर डाली गई गिट्टी का आलम यह है कि पूरी सड़क पर काफी क्षेत्र में केवल छोटी गिट्टी डाली गई है, बड़ी गिट्टी का प्रयोग नहीं किया गया है। अगर मानक के अनुसार बड़ी गिट्टी एवं छोटी गिट्टी दोनों का उपयोग सही अनुपात में नहीं किया गया तो सड़क बहुत ही जल्दी खराब हो जाएगी जिसके कारण आवागमन बाधित हो जायेगा जिसको लेकर क्षेत्र कि जनता में काफी नाराज़गी जताई जा रही है। क्षेत्र के संजीवन सिंह, अमित पाण्डेय, मान बहादुर सिंह, रामनयन यादव, श्याम अवध मौर्य, राम जतन यादव, रमेश यादव, राहुल शर्मा, श्रीकृष्ण ओझा, गणेश पाण्डेय आदि का कहना है कि उच्च अधिकारी एवं सांसद इसे संज्ञान में नहीं लेंगे तो हम लोग बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव