छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला विकास खंड के मतलूबपुर ग्राम सभा के गमीणों ने छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई साल से समस्या बनी है। गांव के लोग इनके आतंक से खेती किसानी करना छोड़ दिये हैं। एक सांड द्वारा एक सप्ताह में तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। समस्या समाधान के लिए कई बार ब्लाक और एसडीएम के यहां भी प्रार्थनापत्र दिया गया लेकिन कोई निदान नहीं किया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि छुट्टा पशुओं में एक सांड इतना उग्र हो गया है कि एक सप्ताह में गांव के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है। सांड के हमले में घायल जगदंबा शुक्ला, रोहित पांडे, राधेश्याम यादव कहना है कि सांड द्वारा लगातार हमला बोला जा रहा है। दरवाजा बंद करने पर वह दरवाजे पर ठोकर मार रहा है। किसानों के फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं। मतलूबपुर गांव के किसानों का कहना है कि जब वह ब्लाक पर प्रार्थना पत्र देने जाते हैं तो ब्लाक के लोग कहते हैं पहले पैसा जमा कराईये जिससे पशुओं को पकड़वाने और ले जाने के लिए की व्यवस्था की जाय। इस मौके पर देवी प्रसाद पाण्डेय, जगदंबा शुक्ला, मुन्ना शुक्ला, अनिल पाण्डेय, अमित तिवारी, दिनेश पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, रोहित, आदि मौजूद रहे।
इस सबंध में खण्ड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार का कहना है कि छुट्टा पशुओं को गौशाला तक छोड़ने के लिए कोयलसा से ट्रैक्टर मंगवाया जाता है। इसके लिए कोई बजट नहीं मिलता है। गांव वाले इसकी व्यवस्था करते हैं तो ठीक है, नहीं तो गांव के प्रधान से मैनेज कराया जाता है। फिलहाल मतलूबपुर से कई बार छुट्टा पशुओं को भेजा गया है अगर फिर भी समस्या है तो पशुओं को पकड़वाकर फिर गोशाला भेजवाया जाएगा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *