आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज जनपद में हो रही बारिश की दृष्टिगत शहर के प्रमुख स्थानों पर नालों की सफाई, सिल्ट सफाई, जल जमाव स्थिति का जायजा लेने अचानक प्रातः शहर भ्रमण पर निकले। जिलाधिकारी ने शिब्ली कालेज एवं सुखदेव पहलवान स्टेडियम एवं आसपास के नालों का निरीक्षण किया। नालों में सिल्ट सफाई प्रापर तरीके से न कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को प्रत्येक दशा में आज ही नालों की सिल्ट सफाई कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि नालों के साथ ही नालों से जुड़ने वाली नालियों की भी सिल्ट सफाई, कचरा, कूड़ा को साफ कराना सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को जल जमाव तथा नाली ओवरफ्लो की स्थिति का सामना न करना पड़े। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मुकेरीगंज पहुंच कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर, सड़कों के किनारे, चौराहा, तिराहों के कोने पर किसी भी कीमत पर कूड़ा डम्प न होने पाये। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को लगातार सफाई हेतु निर्देशित करें। उन्होंने ने रोडवेज, महिला चिकित्सालय, चौक तथा दलाल घाट, जिला चिकित्सालय आदि स्थानों पर भी स्थिति का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
शहर भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानचंद गुप्ता तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ रोहित यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल