टी-20 विराट जीत से नगर में खुशियों का जश्न

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया की सड़कों पर टी-20 विश्व कप में जीत के बाद युवा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रहे हर्षित सिंह के नेतृत्व में राम पूजन सिंह चौक स्थित आवास व इंडिया की जीत का सड़कांे पर जश्न का दौर चला। आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई। जीत की इस खुशी में हर्षित सिंह के नेतृत्व में राम पूजन सिंह चौक से मोटर साइकिल पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वही नगर के हर सड़क पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक सड़कों पर उतरे और देर रात तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा।
इसके अलावा केशरी चौक, बब्बर चौक, गोला बाजार, बरन चौक से लेकर तमाम सड़कों पर फैंस की भीड़ एक-दूसरे को बधाई देती दिखी। फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर सांसें थाम देने वाले खिताबी मुकाबले में जैसे टीम इंडिया ने जीत दर्ज की नगर पंचायत जश्न में डूब गया, आसमान आतिशबाजी से रोशन हो उठा और मोहल्लों और चौराहों पर लोग जुटने लगे। बारबडोस से निकले खुशियों के जोश में अतरौलिया नगर पंचायत भी जमकर झूमा। टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भारत की भिड़ंत पहली दफा वर्ल्ड कप के किसी फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका से थी। हालांकि, एच क्लासेन ने मुश्किल हालत से निकालते हुए तूफानी पारी खेलकर एक समय टीम इंडिया की मुट्ठी से लगभग मैच छीन लिया था। पर, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवरों में मुकाबला फिर टीम इंडिया की तरफ पलटाया तो अतरौलिया भी झूम उठा। कोई गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहा था, तो कोई खुशी में झूमता मिठाई खिला रहा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत पूरे देश की जीत है। हमें अपने देश के ऊर्जावान खिलाड़ियों पर गर्व है, हम सभी के लिए यह ऐतिहासिक पल है। मैच में सूर्यकुमार यादव द्वारा लिया गया कैच जो भूला नहीं जा सकता। क्षेत्र के सभी युवाओं को भी जीत की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इस मौके पर जितेंद्र सिंह गुड्डू, नीरज तिवारी, सुनील पांडे, हरीश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *