कार लूटने वाले तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वाराणसी के चालक को बंधक बनाकर कार लूटने वाले जिला बदर समेत तीन बदमाशों को देवगांव कोतवाली पुलिस ने शनिवार की भोर में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई स्विफ्ट कार, नकदी, मोबाइल व तमंचा बरामद किया है।
मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर तीन युवकों ने जौनपुर के गौराबादशाहपुर जाने के लिए 28 जून की भोर में तीन बजे ओला कंपनी से कार बुक किया। वाराणसी के फूलपुर थाना के सर्वीपुर निवासी चालक ओम प्रकाश पटेल तीनों को लेकर स्विफ्ट कार से गौराबादशाहपुर के लिए चल दिए। रास्ते में देवगांव थाना के धरांग स्थित कबीरा पुलिया के पास पहुंचने पर तीनों सवारों ने चालक को बंधक बनाकर कार, दो मोबाइल व एक हजार रुपये छीन लिया था। उसके बाद चालक का हाथ-पैर बांधकर कबीरा पुलिया के पास फेंक दिया। पुलिस चालक के पुत्र आजाद कुमार पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लग गई थी। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र को सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश लूटी कार से लहुवां कला से लालगंज की तरफ आ रहे हैं। निरीक्षक रुद्रभान पांडेय को अवगत कराते हुए इंस्पेक्टर टीम के साथ बैरीडीह की तरफ घेराबंदी करने लगे। इधर, निरीक्षक रुद्रभान पांडेय भी आमा महुआं जाने वाले रास्ते के पास पहुंच गए। इसी बीच एक कार आते हुए दिखाई दी। कार चालक ने पुलिस से घिरता देख गाड़ी बाएं तरफ कच्चे रास्ते पर तेजी से कार मोड़ कर भागने का प्रयास किया, लेकिन कार दाहिने तरफ खेत में उतर गई। चालक सीट से एक व्यक्ति दाहिने तरफ भागा। उसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। कार में बैठे दो अन्य भी खेत की तरफ भागने लगे। पुलिस का पीछा करने पर दोनों ने एक-एक राउंड फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह निवासी लहुवां कला, थाना देवगांव के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसके साथी अभिषेक सिंह व सोमप्रकाश सिंह निवासी दिवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर को पकड़ लिया। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घायल बदमाश अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश जिला बदर अपराधी है। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ संपत्ति जब्ती व गैंग पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *