चोरी की घटना नहीं रूकी तो धरना देंगे व्यापारी

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल में लगातार हो रही चोरियों का पर्दाफाश पुलिस द्वारा न किये जाने को लेकर शनिवार को बाजार बंद रखने और धरना प्रदर्शन करने के लिए वैश्य समाज के विधान सभा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ‘आशु’ ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
फूलपुर पवई के वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने एडीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि माहुल नगर पंचायत में हो रही लगातार चोरियों का अहरौला पुलिस द्वारा खुलासा न किये जाने को लेकर शनिवार को माहुल बन्द रखकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बताते चलें कि जनार्दन चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी माहुल वार्ड नम्बर 6 बीर अब्दुल हमीद नगर की शिवाजी मेन चौक पर गुमटी में पान की दुकान से 24 जून की रात्रि में गुमटी के बगल के दरवाजे को चोरों द्वारा लोहे की राड से तोड़ दिया गया। चोर दुकान में रखा हुआ 350 डिब्बी सिगरेट, 50 पैकेट पान मसाला, 1500 रुपया नकदी सहित दुकान में रखा हुआ सामना उठा ले गए थे। इसी रात्रि को माहुल के वार्ड नम्बर 4 निवासी विनोद पुत्र गामा सोनी की मिठाई की दुकान से 10 किलो मिठाई की चोरी हुई। 14 जून को सुनील मोबाइल सेंटर की दुकान से पेप्सी की चोरी हुई थी। अभी उसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। लगातार चोरियों से व्यपारियो में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।
इस दौरान अहरौला पुलिस को सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया, लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चोरियों का पर्दाफाश न होने को लेकर शनिवार को माहुल बंदी और धरना प्रदर्शन के लिए एसडीएम श्याम प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *