महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत भटौली में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे ने बहुउद्देशीय पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इसकी लागत 24.80 लाख बतायी जा रही है। श्री दर्वे ने कहा कि बहुउद्देशीय पंचायत भवन से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस भवन में आइटी कक्ष होगा, जिसमें ग्रामीणों को खतौनी से लेकर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इसके साथ ही आनलाइन पंजीयन से लेकर कई अन्य तरह के कार्य भी होंगे। पंचायत भवन में नियमित रूप से प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी बैठेंगे। हल्का लेखपाल भी हफ्ते में दो दिन उपस्थित रहेंगे, ऐसे में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत अधिकारी और लेखपाल से मिलने के लिए तहसील और ब्लाक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत की बैठक भी यहीं होगी। स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रमों का भी आयोजन यहीं हो सकेगा।
ग्राम प्रधान दुर्गावती ने कहा कि बहुउद्देशीय भवन का निर्माण पूरी लगन के साथ कराया गया है। गांव के लोगों के लिए काफी प्रसन्नता का विषय है। इससे पंचायत भवन का उद्देश्य भी पूरा होगा। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मिथिलेश राय, सहायक विकास अधिकारी आरएस चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी सुबाष सरोज, सुरेन्द्र यादव, धर्मेंद्र यादव, जितेन्द्र यादव, रमेश मालवीय, द्वारिका यादव, उर्मिला यादव ब्लाक प्रमुख बिलरियागंज उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा