लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में रविवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब देर रात खाना खाकर सड़क पर टहल रहा था। इसी बीत तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदपुर लेकर गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा निवासी फिरतू यादव 90 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा निवासी फिरतू खाना खाकर सड़क पर देर रात को टहल रहा था। इसी दौरान ठेकमा की तरफ से तेज रफ्तार आए वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही फिरतू यादव सड़क पर ही गिर पड़े। आवाज सुनकर आस-पास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घायल फिरतू को लेकर हॉस्पिटल गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद