आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोजरापुर निवासी दीपक 20 वर्ष पुत्र जयप्रकाश, विजय कुमार 21 वर्ष पुत्र सूबेदार एक मोटरसाइकिल से और शुभम 22 वर्ष पुत्र जयराम दूसरी मोटरसाइकिल से किसी काम से सठियांव जा रहे थे। सठियांव पहुंचने से पहले बम्हौर गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई, जिससे एक मोटरसाइकिल पर सवार दीपक व विजय कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल सवार शुभम घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी एसीटी शैलेन्द्र लाल के साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती करवाया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली लेकर पुलिस मुबारकपुर थाना ले गई।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव