आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने साप्ताहिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को सठियांव ब्लाक के ग्राम पंचायत पैकौली एवं कस्बा सराय में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कस्बा सराय में गो आश्रय स्थल के निरीक्षण में खाली भूमि को समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। स्टाक रजिस्टर से आय-व्यय का अवलोकन किया। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. निवेदिता को निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थल पर पर्याप्त छाया हेतु शेड, भूसा, चारा एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए तथा किसी भी दशा में पशुहानि नहीं होनी चाहिए।
कस्बा सराय में अमृत सरोवर पर मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्यों के निरीक्षण में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसी के साथ अमृत सरोवर पर मनरेगा मजदूरों का मिलान किया। उन्होने मजदूरों से काम करने के बारे में पूछ ताछ करने के साथ-साथ इस पर अब तक खर्च धन का ब्योरा भी जाना। ग्राम पंचायत पैकोली में अमृत सरोवर की खोदाई व मरम्मत कार्य के निरीक्षण के दौरान सब कुछ संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने चारागाह की जमीन से अतिक्रमण हटाने हेतु एसडीएम सदर को निर्देशित किया। डीसी मनरेगा, बीडीओ कविता तिवारी, एपीओ निर्भय राय, एडीओ पंचायत सुनील मिश्रा, राजू सिंह, धनंजय राय, रामसिंह, सतीश सिंह, मनीष सिंह सर्वेश, सुरेन्द्र सिंह, किरण यादव, रविप्रकाश, कमलेश राजभर, हरिकेश यादव, अनुज सिंह ईश्वर आदि उपस्थित रहे।
जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक वार्ड का अवलोकन किया और मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली दवाओं आदि के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल के सीएमएस को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा अस्पताल में सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार