आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के बीएड विभाग में आनलाइन कविता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। कविता में बीएड प्रथम सेमेस्टर की आकांक्षा राय ने प्रथम, आशु सिंह द्वितीय और नंदिनी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय सेमेस्टर की अंशिका जायसवाल ने प्रथम, बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की जामवंती शर्मा ने द्वितीय एवं बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की निधि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जूही शुक्ला ने आयोजक रागनी गौतम एवं डा. माहेजबीं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए सफल प्रतिभागियों को बधाई दी। प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने भी आशीर्वचन भेजकर सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार