रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहिगड़ा के पास मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पेड़ के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मजदूर का शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया। पुलिस का मानना है कि हीट वेव के चलते मौत हुई है। वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकलालधर चकिया निवासी धरमराज 38 वर्ष पुत्र सुक्खू मजदूरी करता था। बुधवार को घर से ससुराल जाने के लिए कह कर निकला था। परिजनों ने समझा कहीं काम पर होंगे। गुरुवार को सुबह छतवारा मेहनगर मार्ग स्थित सहिगड़ा गांव के पास सड़क के किनारे स्थित एक पेड के नीचे सोये व्यक्ति को देख ग्रामीणों को शंका हुई तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो कुछ ही दूर स्थित चकिया गांव निवासी धरमराज के रुप मंे पहचान हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव देख पुलिस का मानना है कि मदिरा सेवन के साथ हीटवेव का शिकार हो गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट होगा। मृतक पांच भाई है। उसके पास तीन पुत्री है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा