वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजादी के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव की शृंखला में हर घर तिरंगा के आह्वान पर विधानसभा अतरौलिया में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय श्रम प्रकोष्ठ के संयोजक रमाकांत मिश्र एवं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्कर मिश्रा के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो नगर पंचायत के बरन चौक, गोला, बब्बर चौक, शिवपूजन चौक, केसरी सिंह चौक होते हुए, अतरौलिया स्थित डाक बंगले पर शहीदों के स्थान पर जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर भाजपा नेताओं द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
रमाकांत मिश्रा ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा। यह धरती अंग्रेजों से संघर्ष कर 1942 में पांच पांच लोगों को यहां गोली लगी और एक पांडे जी शहीद हुए। यहां हम वीर जवानों को नमन करने और श्रद्धांजलि देने आए हैं। आजादी के दीवाने जिन्होंने अपनी पत्नियों का सिंदूर उजाड़ा, अपनी बहनों की कलाई सूनी की, आजादी के वह दीवाने भारत माता की जय बोलते हुए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए। पुष्कर मिश्रा ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कमल नारायण तिवारी, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडेय, आनंद तिवारी, राणा प्रताप सिंह, रमेश सिंह रामू, देव नारायण मिश्र, मोहम्मद अशफाक, रामधनी विश्वकर्मा, चंद्रकला निषाद, मालती निषाद, धीरज मिश्रा, उमाकांत मिश्रा, दिनेश मद्धेशिया आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *