घंट-घड़ियाल की ध्वनि के बीच जयकारे से गूंज उठा भैरव धाम

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंगा दशहरा पर रविवार को महराजगंज स्थित भैरव धाम पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर फूल, माला, बताशा, नारियल व मिर्च की बोरियां हाथ में लिए बाबा के चरणों में शीश झुकाकर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। इसी के साथ महराजगंज में लगने वाला सात दिवसीय मेला शुरू हो गया। दर्शन-पूजन के अलावा जिनकी मन्नत पूरी हुई थी उन्होंने परिसर में श्री सत्यनाराण भगवान की कथा का श्रवण किया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद सभी ने मेले का आनंद उठाया।
भोर के चार बजे मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों ने बाबा के चरणों में मत्था टेकना शुरू कर दिया। जिन परिवारों में मांगलिक कार्य संपन्न हुए थे, उन परिवारों की महिलाओं ने गरीबों को अन्न दान व बाबा को हलवा-पूरी अर्पित किया। वहीं तमाम श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में श्री सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण किया। दर्शन-पूजन के बाद मेले में मनोरंजन के लिए लगे जादू, तरह-तरह के छोटे-बड़े झूले, स्टीमर पार्क आदि का आनंद लेने के लिए बच्चों व युवाओं ने लाइन लगाई, तो श्रृंगार सामग्री व चटपटे व्यंजनों की दुकानों पर बच्चों व महिलाओं की भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने मिट्टी के बर्तन, लघु कृषि यंत्रों तथा घरेलू उपयोग व परिधान की खरीदारी की।
मेले की सुरक्षा में एक कंपनी पीएसी सहित स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा। मेले में श्रद्धांलुओं के मनोरंजन के लिए जहां देश कई हिस्सों से आए कई प्रकार के झूले, सर्कस आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने बताया कि श्रद्धांलुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में पेयजल की र्प्याप्त व्यवस्था की गई है। सात सफाईकार्मियों की टोली समय-समय पर सफाई कर रही है। एक आपात कालीन स्वास्थ्य सेवा चौकी, तीन वाहन पार्किंग, एक ब्लीचिंग पाउडर वाहन, सुरक्षा के दृष्टिगत नौ सीसीटीवी कैमरे तथा नगर पंचायत की दो निरीक्षण टीमें तैनात की गई हैं। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि सुरक्षा के लिए पीएसी की एक कंपनी सहित स्थानीय थाने के सत्तर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं तथाएक अस्थायी पुलिस चौकी व भ्रमणशील दस्ता भी कार्यरत है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *