डीएम से नाराज अधिवक्ता 18 जून को नहीं करेंगे काम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिवक्ता के प्रकरण में लापरवाही बरतने तथा इस संबंध में मुलाकात करने गए अधिवक्ताओं के शिष्ट मंडल के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का दीवानी बार एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। इस संबंध में दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस की। दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि कृपा शंकर सिंह एडवोकेट के जमीन के प्रकरण में 14 जून को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा था। इस प्रतिनिधिमंडल के कई सदस्यों को जिलाधिकारी ने अपने चैंबर से बाहर निकाल दिया। जिलाधिकारी का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है और शासन की मंशा के प्रतिकूल है। अध्यक्ष ने कहा की कृपा शंकर सिंह एडवोकेट के प्रकरण में तहसीलदार सगड़ी के निर्देश पर वहां के राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र त्रिपाठी, विजय कुमार वर्मा तथा रामसुंदर यादव मनमाना काम कर रहे हैं। यह संघ राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र त्रिपाठी, विजय कुमार वर्मा तथा रामसुंदर यादव के तत्काल निलंबन की मांग करता है। हमारी मांग है कि इस संबंध में एक समिति बनाई जाए, जिसमें अधिवक्ताओं को भी शामिल किया जाए। इसी प्रकरण में जनपद प्रशासन की मनमाना रवैया के विरोध में 18 जून को सभी अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इसके साथ ही शासन और प्रशासन से जुड़े अधिकारियों से भी अनुरोध है कि अधिवक्ताओं के मामले में संवेदनशील होकर विचार करें, उनकी बातों को सुने और न्याय करें, अन्यथा बार एसोसिएशन लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेगा।
इस अवसर पर संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव, सह मंत्री रामनारायन राय, कृपा शंकर सिंह एडवोकेट, आनंद राय एडवोकेट, रतिभान सिंह एडवोकेट,आलोक सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *