आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कड़ाके की ठंड में हीटर और ब्लोवर की जरूरत, तो गर्मी में कूलर और एसी के बिना सांस लेना मुश्किल। इस स्थिति में ओवरलोडिंग की समस्या आम बात हो गई है। आए दिन कहीं न कहीं फाल्ट होने के कारण शट डाउन लेकर ठीक किया जा रहा है और उतने समय तक लोगों के लिए जीना मुश्किल सा हो गया है।
बदरका फीडर का शटडाउन लाइनमैन सुभाष गौड़ को इसलिए लेना पड़ गया कि पूर्व मंत्री स्व. वसीम मंत्री की गली में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया। उसे ठीक करने तक बदरका फीडर से जुड़े मोहल्लों में आपूर्ति बाधित कर दी गई। बदरका एवं भंवरनाथ फीडर के अवर अभियंता अकबर अली ने बताया कि अत्यधिक तापमान, तेज धूप, उमस और गर्मी के कारण विभिन्न उपकरणों के उपभोग से बिजली की खपत अत्यधिक हो रही है। ओवरलोडिंग के कारण तार टूटने और ट्रांसफार्मर जलने की समस्या आ रही है। ऐसे में अनावश्यक विद्युत का उपभोग करने से बचने और एक साथ एक ही समय पर सभी बिजली उपकरणों का उपभोग न करने की जरूरत है।
विशेषकर जब बिजली आपूर्ति देर तक ठप रहे और फिर आपूर्ति बहाल होने पर अचानक से एकाएक घर के सभी उपकरणों का इस्तेमाल न करके बारी-बारी से कुछ देर रुककर करें अन्यथा एकाएक लोड पड़ने पर तार टूटने और ट्रांसफार्मर जलने का खतरा बना रहता है। जेई ने उपभोक्ताओं से कहा कि जिस बिजली उपकरण का उपयोग न हो उसका स्विच आफ रखें। आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत लाइनमैन को फोन न करें, क्योंकि फाल्ट ठीक करने में लगे लाइनमैन के सामने समस्या उत्पन्न हो सकती है।
रिपोर्ट-सुबास लाल