जिले के 60 किसान मुफ्त के सरकारी बीज से रोपेंगे धान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या की ओर से भूमिहीन एवं सीमांत किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अनुसूचित जाति उप योजनान्तर्गत किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन कोयलसा ब्लाक के ग्राम हिसामुद्दीनपुर में किया गया। इसमें 60 किसानों को धान का बीज निःशुल्क वितरण किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एलसी वर्मा ने बताया कि जब गांव के अंतिम कड़ी का अन्नदाता आत्मनिर्भर होगा तभी देश की तरक्की होगी। उन्होंने 60 किसानों को शियाट्स-4 धान का बीज निःशुल्क वितरित किया।
परियोजना के नोडल अधिकारी डा. एमपी गौतम ने बताया कि किसान बीज उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनें, ताकि हर साल बीज बदलने की आवश्यकता न पड़े। सस्य वैज्ञानिक डा. शेर सिंह ने बताया कि इससे अनुसूचित जाति के किसान परिवार को कुपोषण से बचाया जा सकेगा।
केंद्र के पादप प्रजनन डा. अखिलेश यादव ने बताया कि रोपाई के 40-45 दिन पहले हरी खाद का प्रयोग करने से भूमि की सेहत में सुधार होता है। धान की प्रजाति शियाट्स-4 अधिक पानी की सहन शक्ति, सभी प्रकार की कृषि योग्य भूमि में अच्छा उत्पादन देती है। सस्य वैज्ञानिक डा. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि 2 प्रतिशत नमक के घोल में बीज को भिगोने से पइया या कमजोर बीज पानी के ऊपर तैरने लगते हैं, उसे छानकर फिर नर्सरी डालें। रोपाई के समय पौध से पौध की दूरी 20 सेमी और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 10 सेमी रखें। फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. महेंद्र प्रताप गौतम ने कहा कि नर्सरी में खरपतवार नियंत्रण हेतु जमाव से पूर्व प्रिटिलाक्लोर 50 प्रतिशत ईसी 600 मिली प्रति एकड़ एवं जमाव पश्चात बिसपैरिबैक सोडियम 10 एससी 80 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव पर्याप्त होता है। प्रति एकड़ 48 किग्रा नत्रजन, 24 किग्रा फास्फोरस एवं 24 किग्रा पोटाश के साथ यदि किसान रोपाई के समय 10 किलोग्राम जिंक सल्फेट डालें, तो धान का उत्पादन बढ़ जाता है। कृषि वानिकी वैज्ञानिक उमेश कुमार ने बताया कि धान की फसल को लेढ़ा रोग से बचाने के लिए 12 ग्राम बाविस्टिन एवं 1 ग्राम स्ट्रेप्टोसाईक्लिन के घोल में 5 किलोग्राम बीज को 24 घंटे डुबोकर छाया में अच्छी तरह अंकुरित कर नर्सरी डालें। लाभान्वित होने वाले किसानों में प्रवीन कुमार, शिवचंद्र, लहरी प्रसाद, लाल बहादुर, हीरा लाल, सावित्री देवी, अमरजीत, उदयभान, श्रीनाथ सहित 60 लोगों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *